सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत
फिरोजाबाद, 18 अगस्त (हि.स.)। शिकोहाबाद फिरोजाबाद राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों रक्षाबंधन पर्व पर बहन को बुलाने के लिए निकले थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के योगेन्द्र व अनिल सिंह रविवार को कार द्वारा रक्षाबंधन के पर्व को लेकर अपनी बहन को बुलाने जा रहे थे। कार जैसे ही थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत हाइवे लार सीएनजी पम्प के समीप पहुंची, तभी तेज गति से आते हुए किसी अज्ञात वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कार में सवार अनिल की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि योगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। गम्भीर रूप से घायल हुए योगेंद्र को उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर सूचना पर आये मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। चिकित्सक ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है और घटना की जांच कर कार्यवाही में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।