फिरोजाबाद: दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

फिरोजाबाद: दो युवकों की सड़क हादसे में मौत
WhatsApp Channel Join Now
फिरोजाबाद: दो युवकों की सड़क हादसे में मौत


फिरोजाबाद, 27 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है।

थाना रसूलपुर क्षेत्र के गांव मोडा निवासी राजकुमार (18) मक्खनपुर में नौकरी करता था। शनिवार को वह बाइक पर सवार होकर मक्खनपुर जा रहा था, तभी रास्ते में थाना मटसेना क्षेत्र के हाईवे स्थित टाटा एजेंसी के समय किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इसके फल स्वरुप उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन भी पहुंच गये। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।

दूसरी घटना थाना जसराना के खड़ीत के पास की है, जिसमें बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर से साइकिल सवार सनोज कुमार (40) की मौत हो गई। वह मैनपुरी के गांव नगला पाल का रहने वाला है। सनोज साइकिल से कहीं जा रहा था। वह खड़ीत नहर के पास पहुंचे ही तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल ने अनियंत्रित होकर साइकिल में टक्कर मार दी। उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story