हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत


जौनपुर, 05 जुलाई (हि.स.)। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बछुआर गांव निवासी दो युवकों की गुरुवार की देर शाम हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।

बछुआर गांव के रहने वाले सूरज तिवारी (22) व श्याम यादव (22) गुरुवार की देर शाम को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से झुल गये थे। ग्रामीणों ने आनन-फानन में पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां शुरुआती इलाज के बाद गंभीर हालत में बदलापुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टर संजय दुबे ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा विधायक रमेश मिश्रा पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ और जेई की लापरवाही मानते हुए हादसा होना बताया। विधायक ने तत्काल जिलाधिकारी से बात कर दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। विधायक ने यह भी कहा कि इसके लिए उन्होंने कई बार जेई और एसडीओ को भी कहा था कि समय से पहले तारों को ठीक करवा लें लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। इसके चलते यह हादसा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story