कार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
कार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत


जौनपुर, 23 सितम्बर (हि.स.)। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मिरसादपुर गांव में सोमवार सुबह नौ बजे तेज रफ्तार एक कार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

मिरसादपुर गांव के रहने वाले अरविंद निषाद (25) एवं पंकज खरवार (19) राेजाना की तरह साेमवार की सुबह टहल रहे थे। जौनपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एक कार की चपेट में दाेनाें युवक आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों युवक कार में फंसकर घसीटते हुए चार सौ मीटर दूर फ्लाई ओवर तक चले गये थे। दोनों युवक मजदूरी करते थे। बेटों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story