आज़मगढ़ में टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
आज़मगढ़ में टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत


आज़मगढ़,15 जनवरी (हि.स.)। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुरा खिजिर में स्थित एक इंटर कालेज के पास बीती रात एक सड़क हादसा हो गया। जिसमे एक टैंकर ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुची पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीओ सदर आस्था जायसवाल के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ओझौली गांव निवासी सूरज जायसवाल(24)पुत्र शंकर जायसवाल, बृजेश कन्नौजिया(22) पुत्र राजमन और सन्तविजय(21) पुत्र नरेश किसी काम से मुबारकपुर बाइक से गए थे। बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे तीनों युवक बाइक से अपने गांव ओझौली लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पुरा खिजिर स्थित एमपी इंटर कॉलेज के समीप पहुंची,पीछे से तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सड़क पर गिर गई और तीनों युवक दूर जा गिरे।

हादसे में सूरज जायसवाल और बृजेश कन्नौजिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सन्तविजय गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर भेजा गया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव चौहान

Share this story