लखनऊ में सीवर की सफाई को उतरे दो कर्मियों की मौत
लखनऊ, 01 मई (हि.स.)। वजीरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को सीवर सफाई के दौरान दो कर्मचारी बेहोश हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जलकल, नगर निगम के साथ रेस्क्यू शुरू किया। कर्मियों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गयी।
वजीरगंज पुलिस के मुताबिक, शहीद स्मारक के पास बने एक सीवर की सफाई के लिए दो कर्मचारी उतरे। ये लोग सुरक्षा संबंधी उपकरण भी नहीं लिये थे। सीवर में उतरने के दौरान उससे निकलने वाली गैस के चपेट में आने से बेहोश हो गये। भीतर से कोई हरकत न होने पर झांक कर देखा तो दोनों बेहोश थे। आनन-फानन में नगर निगम और जलकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीमों ने कर्मचारियों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया। अभी इन मजदूरों के नाम पता नहीं चल सके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।