कोहरा बना आफत: मार्ग दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत
बरेली, 27 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद में कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई, लेकिन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार की सुबह कोहरे के चलते हादसे में मोटर साइकिल सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है।
हाफिजगंज के गांव नरई नगला गांव निवासी सुनीता देवी (35) अपनी भतीजी प्रभादेवी और रिश्ते में भाई राजपाल के साथ अपने भांजे की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए मोटर साइकिल से जा रही थी। मटकली गांव के पास सीमेंट से भरे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटर साइकिल पर सवार सुनीता और प्रभा सड़क पर गिर गईं और दोनों की मौत हो गई। वहीं राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।