बहराइच में दो ट्रक आपस में टकराये, चालक और खलासी की मौत
बहराइच, 22 नवम्बर (हि.स.)। जनपद में बुधवार को सीतापुर मार्ग पर दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए। हादसे में एक के ट्रक के चालक और खलासी की मौत हो गई। दूसरे ट्रक का चालक घायल हुआ पर घटनास्थल से भाग निकला। हादसे के बाद हाइवे पर वाहनों का जाम लग गया।
क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि बहराइच-सीतापुर मार्ग पर हरदी थाना क्षेत्र में चहलारी घाट पुल पर बुधवार की सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में जिस चालक और खलासी की मौत हुई है उनकी शिनाख्त मुरादाबाद के दातीपुर गांव का अनवर (28) इसी गांव निवासी मोहम्मद ताहिर (20) के रूप में हुई है। दूसरे ट्रक का चालक माजिद अली घायल हो गया। लेकिन वो घटनास्थल से भाग निकला है। घटना के बाद हाइवे पर वाहनों का जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर क्रेन की मदद से वाहनों को रास्ते से हटाकर आवागमन चालू कराया।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यहा हादसा मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात तीन बजे का है। पुलिस ने सुबह नौ बजे तक रेस्क्यू किया है। घटना की जानकारी मृतकों के परिवार को दे दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।