नेशनल हाईवे पर दो डंफरों की टक्कर में चालक की मौत
आमने-सामने जोरदार टक्कर में दूसरा चालक गम्भीर घायल
हमीरपुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। सोमवार को नेशनल हाईवे पर दो डंपरों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में एक डंपर के चालक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया। जहां चिकित्सकों ने एक चालक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
उन्नाव जनपद के अचलगंज थाना क्षेत्र के लालीहार गांव निवासी राजेंद्र (37) पुत्र राजकुमार डंपर में गिट्टी लादकर कानपुर की ओर जा रहा था। वहीं इसी थाना क्षेत्र के सत्तूखेड़ा निवासी राजेंद्र (40) पुत्र श्रीकृष्ण यादव गिट्टी लादने के लिए कबरई की ओर जा रहा था। इन दोनों की नेशनल हाइवे में सुमेरपुर थाना क्षेत्र में चंद्रपुरवा गेट के पास आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें केबिन से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां राजेंद्र पुत्र राजकुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे डंपर चालक राजेंद्र पुत्र श्रीकृष्ण को गम्भीर हालत में सदर अस्पताल भेजा गया। डंपरों की टक्कर से थोड़ी देर हाइवे पर आवागमन बाधित रहा। जिसे पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।