छुट्टा गोवंश की समस्या का होगा निदान, यूपी बजट में दो हजार करोड़ का प्रावधान : दुग्ध विकास मंत्री

लखनऊ, 20 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि राज्य सरकार निराश्रित गोवंश की समस्या के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है। छुट्टा गोवंश की समस्या का निदान होगा, छुट्टा गोवंश के रख-रखाव के लिए दो हजार करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है। वृहद गो संरक्षण केन्द्रों की स्थापना के लिये 140 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। पशु चिकित्सालयों एवं पशु सेवा केन्द्रों के सुदृढीकरण के लिए 123 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
वित्तीय वर्ष 2025-2026 के बजट की सराहना करते हुए मंत्री धर्मपाल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का धन्यवाद व्यक्त किया। दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि दुग्ध व्यवसाय ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्बल, भूमिहीन मजदूर, बेरोजगारों के लिए अतिरिक्त आय का लाभप्रद साधन है। इस हेतु बजट में नन्द बाबा दुग्ध मिशन में 203 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। दुग्ध संघों के सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्जीवित करने की योजना में लगभग 107 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र