स्कूल बस की टक्कर से स्कूटी सवार दो छात्रों की मौत
शाहजहांपुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। खुटार थानाक्षेत्र में गुरुवार की सुबह स्कूल बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दो छात्रों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्षेत्राधिकारी पुवायां पंकज पन्त ने बताया कि खुटार थाना क्षेत्र के गांव हरिपुर निवासी गुरमेल सिंह का पुत्र जीत पाल (14) और हरमीत सिंह (09) सुबह स्कूटी से विद्यालय जा रहे थे। खुटार बंडा रोड पर रूरा गांव के पास एक निजी स्कूल बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों छात्रों की मौत हो गई।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बस चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अमित /दीपक/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।