संस्कृत विभाग के दो छात्रों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया
गोरखपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ में 26- 27 अक्टूबर को सम्पन्न हुई संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के चार छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसमें संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में सौरभ मिश्र स्नातक तृतीय सेमेस्टर तथा उदय प्रताप सिंह स्नातक प्रथम सेमेस्टर तथा संस्कृत गीत प्रतियोगिता युवा वर्ग में अनु निषाद परास्नातक प्रथम सेमेस्टर तथा दुर्गेश शुक्ला स्नातक प्रथम सेमेस्टर इनमें दुर्गेश शुक्ला ने संस्कृत गीत प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।
जिसके फलस्वरुप इन्हें मंडल स्तर पर रुपए 3000 पुरस्कार के रूप में तथा राज्य स्तर पर पुरस्कार के रूप में 5000 प्रदान किए जाएंगे तथा अनु निषाद ने सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त किया इन्हें मंडल स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त था। अतः प्रथम पुरस्कार हेतु 5000 और सान्त्वना पुरस्कार हेतु रुपए 3000 प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर इन दोनों छात्रों को विनय श्रीवास्तव एवं लखनऊ विधानसभा पूर्वी के विधायक ओ पी श्रीवास्तव ने छात्रों को शील्ड, माला, उत्तरीय आदि देकर पुरस्कृत किया।
इस प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश के 18 मंडल के चयनित 36 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। जिनमें से मात्र 6 प्रतिभागियों को पुस्स्कृत किया गया। संस्कृत विभाग के दो छात्रों ने प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल से चयनित होकर प्रतिभाग किया था, जिसमें दोनों छात्र पुरस्कृत हुए। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा इन छात्रों के आवागमन व्यय एवं लखनऊ में सुविधाजनक आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी। संस्कृत विभाग के शिक्षक डॉ कुलदीपक शुक्ल ने यह जानकारी दी। कुलपति प्रो पूनम टण्डन ने छात्रों सहित विभाग को बधाइयाँ दीं। विभागाध्यक्ष प्रो. राजवंत राव सहित विभाग के समस्त शिक्षकों ने इन छात्रों को बधाई दी एवं प्रसन्नता व्यक्त की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।