सीएसजेएमयू के दो छात्रों का विधि मंत्रालय की इंटर्नशिप योजना में चयन

WhatsApp Channel Join Now
सीएसजेएमयू के दो छात्रों का विधि मंत्रालय की इंटर्नशिप योजना में चयन


सीएसजेएमयू के दो छात्रों का विधि मंत्रालय की इंटर्नशिप योजना में चयन


कानपुर, 19 मई (हि. स)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज विभाग के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है। बीए.एलएलबी (ऑनर्स) तृतीय वर्ष के दो प्रतिभाशाली छात्र वीरविक्रम प्रताप सिंह एवं हर्ष भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग द्वारा संचालित ‘विधि छात्रों के लिए स्वैच्छिक इंटर्नशिप योजना’ (वालंटिरी इंटर्नशिप स्कीम फॉर लॉ स्टूडेंट्स) में जून सत्र के लिए चयनित हुए हैं। यह जानकारी सोमवार को विभाग के निदेशक डॉ. पंकज द्विवेदी ने दी।

निदेशक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत देश भर से केवल 19 छात्रों का चयन किया गया है। जिसमें सीएसजेएम विश्वविद्यालय से दो छात्रों का चयन होना निःसंदेह विभाग की शैक्षणिक गुणवत्ता, मार्गदर्शक संकाय की प्रतिबद्धता एवं छात्रों की मेधाशक्ति का प्रमाण है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने दोनों छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रतीक है। उन्होंने विभाग को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

विभाग के निदेशक डॉ. पंकज द्विवेदी ने छात्रों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह चयन विभाग के शिक्षण-प्रशिक्षण की गुणवत्ता और छात्रों के सतत प्रयास का प्रतिफल है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में और भी छात्र इस प्रकार की राष्ट्रीय स्तरीय योजनाओं में चयनित होकर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story