मीरजापुर के दो एसडीएम ने रचा इतिहास, बने आईएएस अधिकारी
Apr 22, 2025, 16:51 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
मीरजापुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिले के लिए गौरव का क्षण है, जब दो एसडीएम ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर आईएएस बनने का सपना साकार किया है।
हेमंत मिश्रा और सौम्या मिश्रा ने यूपीएससी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: 13वां और 18वां स्थान प्राप्त किया है। हेमंत मिश्रा वर्तमान में एसडीएम की ट्रेनिंग पर हैं और अब आईएएस बन चुके हैं।
वहीं, मड़िहान में तैनात एडिशनल एसडीएम सौम्या मिश्रा ने 18वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने का गौरव प्राप्त किया है। उनकी इस सफलता से जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

