जरूरतमंद को दो पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान
देवरिया,28 मई ( हि . स ) । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अभियोजन शाखा में तैनात दो आरक्षियों को सोशल मीडिया से एक व्यक्ति को ब्लड की आवश्यकता पर दोनों आरक्षियों ने महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया मंगलवार को पहुंचकर अपना ब्लड देकर मानवता की मिसाल कायम किया ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अभियोजन शाखा में तैनात आरक्षी अरविन्द यादव व रणजीत प्रजापति सोशल मीडिया से मालूम होने पर मरीज चंचल कुमार निवासी भटनी के परिवार के लोगों से संपर्क किया। । महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में दोनों आरक्षियों के ब्लड देने पर परिवार के मुरझाए चेहरे खुश हो गए । इन दोनों पुलिस कर्मियों ने रक्त दान करके एक की जान बचाई। पुलिस का मानवीय चेहरा लोगों के सामने आया।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।