अपेडट : ट्रकों से अवैध वसूली में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, इंस्पेक्टर सहित दस निलम्बित

WhatsApp Channel Join Now
अपेडट : ट्रकों से अवैध वसूली में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, इंस्पेक्टर सहित दस निलम्बित


बलिया, 25 जुलाई(हि.स.)। एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया और डीआईजी आजमगढ़ रेंज की संयुक्त छापेमारी में यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित भरौली चेक पोस्ट पर ट्रकों से अवैध रूप से वसूली करते हुए दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ रेंज वैभव कृष्ण ने बताया कि नरही क्षेत्र में बिहार और उत्तर प्रदेश के बार्डर पर भरौली तिराहे पर जो ट्रक आते हैं, कुछ समय से हम लोगों के पास सूचना आ रही थी कि ट्रकों से वसूली की जाती थी। उसमें कुछ पुलिसकर्मी भी संलिप्त हैं। कल रात्रि में एडीजी जोन वाराणसी एवं मेरे द्वारा सादे वस्त्रों में उसकी पहले रेकी की गई। एडीजी और मेरे द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। इसमे काफी लोगों की गिरफ्तारी हुई, जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।

उन्होंने बताया कि मौके से तीन पुलिसकर्मी भाग निकले हैं। भरौली तिराहे के आगे कोरन्टाडीह पुलिस चौकी पड़ती है, वहां पर हम लोग गए तो वहां पर भी अवैध वसूली की जा रही थी। कुल मिलाकर 16 दलालों और दो पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हुई। इस मामले में कोरन्टाडीह पुलिस चौकी पर तैनात सभी नौ कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही थानाध्यक्ष नरही को भी निलंबित किया गया है। मौके पर वसूले गये 37 हजार 500 रुपये बरामद हुए। आठ-नौ पुलिसकर्मियों पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story