गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे दो कावंड़ियों की दुर्घटना में मौत

WhatsApp Channel Join Now
गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे दो कावंड़ियों की दुर्घटना में मौत


बिजनौर, 30 जुलाई (हि.स.)। जनपद से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे कांवड़ियों की मोटर साइकिल एक पशु से टकरा गई। हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई।

जिले के भीराखीरी निवासी गब्बर सिंह, पीलीभीत निवासी शिवम शर्मा, महेश पाल गंगा जल लेने के लिए मोटर साइकिल से हरिद्वार के लिए निकले थे। मंगलवार को थाना रेहड क्षेत्रान्तर्गत बादीगढ़ के पास उनकी मोटरसाइकिल आवारा पशु से टकरा गई, जिसमें तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने शिवम व महेशपाल को मृत घोषित कर दिया है। तीसरे कांवड़ियें गब्बर सिंह को मामूली चोटें आयी हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई की।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / दीपक वरुण / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story