गोपनीय तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो लोग गिरफ्तार

गोपनीय तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो लोग गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
गोपनीय तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो लोग गिरफ्तार










गाजियाबाद,17 अप्रैल (हि.स.)। थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने लैपटाप चोरी कर गोपनीय तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 02 लैपटॉप (कम्पनी माइक्रो बुक (लैपटॉप) एसीईआर रंग काला व लैपटाप डैल रंग लाल व काला), 01 चार्जर 01 वेबकैम कैमरा व 03 मोबाइ 5ल फोन बरामद किया है।

एसीपी शालीमार गार्डन ने बताया कि एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरा लैपटॉप जिसमें मेरी गोपनीय तस्वीरे थी वह नवंबर माह में मेरे ऑफिस से चोरी हो गया था। 21 मार्च को अनजान नंबर से मेरे व्हाट्सएप नंबर पर मेरी गोपनीय तस्वीरे भेजी गई और 20 लाख रुपये की मांग करते हुए रुपये न देने पर तस्वीरे वायरल करने की धमकी दी गई । तहरीर के आधार पर थाना शालीमार गार्डन पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर टीमों का गठन किया गया । मैनुअल इनपुट, सीसीटीवी फुटेज की साहयता से एवं चेकिंग के दौरान आजाद सिंह पता गांव जरार तहसील बाह थाना बाह आगरा व अंकितइन्द्र पब्लिक स्कूल पसौंडा शालीमार गार्डन गाजियाबाद उम्र 22 वर्ष को डीएवी कट शालीमार गार्डन से गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story