बुजुर्ग महिला समेत दो लोगों ने फांसी लगाकर दी जान

WhatsApp Channel Join Now
बुजुर्ग महिला समेत दो लोगों ने फांसी लगाकर दी जान


-परिजनों में मचा कोहराम

हमीरपुर, 06 नवम्बर (हि.स.)। जिले में कुछ ही घंटे के अंदर एक बुजुर्ग महिला समेत दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सिसोलर निवासी रामदेवी (62) बेवा इंद्रपाल विश्वकर्मा ने आज सुमेरपुर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतका के पति की पांच साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। रामदेवी तीन पुत्र और तीन पुत्रियों की मां थी। दो पुत्र अविवाहित हैं। प्रधान प्रतिनिधि विजय शंकर प्रजापति ने बताया कि गांव के प्रसिद्ध महावीर तालाब में सुन्दरीकरण कराया जा रहा है। जहां घटना के कुछ समय पूर्व रामदेवी स्नान करने गई थी। स्नान के बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

आत्महत्या की दूसरी घटना मौदहा कस्बे के पूर्वी तरौंस बांकी तलैया मुहाल में हुई। यहां जयराम उर्फ बच्चू (40) पुत्र मैयादीन अनुरागी ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौदहा कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक दो मासूम बच्चों का पिता था। दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। पिछले माह ये अपने परिवार के साथ गांव धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने आया था।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story