उन्नाव सड़क हादसे में डॉक्टर समेत दो की मौत
उन्नाव , 06 अगस्त (हि.स.)। जनपद में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित सिधरपुर गांव के पास मंगलवार सुबह एक कार सड़क पर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक डॉक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई है।
कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि दोनों शवों की शिनाख्त हो गई है। संतकबीर जिले के खलीलाबाद निवासी रामनिवास (42) पेशे से डॉक्टर सिद्धार्थनगर जिले में तितौली स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे। वह सरौली गांव निवासी सुफियान (38) के साथ आगरा जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से घुस गई और घटना में कार सवार दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।