बागपत के सिपाही सहित दो लाेगाें की सड़क दुर्घटना में मौत

WhatsApp Channel Join Now
बागपत के सिपाही सहित दो लाेगाें की सड़क दुर्घटना में मौत


बागपत, 16 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में सिंघावली अहीर थाने पर तैनात एक कांस्टेबल सहित दो लोगों की सोमवार रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं। दुर्घटना की जानकारी पर पहुंची मेरठ की जानी व बागपत की बालैनी पुलिस ने घायलों को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया है।

सिंघावली अहीर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राहुल कुमार और हेड कांस्टेबल कौशल शर्मा सोमवार देर रात करीब 2:00 बजे मेरठ जिले में दबिश देकर वापस लौट रहे थे। उनके साथ बसोद गांव के अजहरुद्दीन, गुड्डू व तैयब भी थे। जैसे ही उनकी कार मेरठ बागपत रोड पर जानी नहर के पास पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर हिंडन नदी में गिर गई। घटना में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भाेर के समय करीब 4:00 बजे घायल गुड्डू को होश आया और उसने सड़क दुर्घटना की जानकारी अपने परिजनों और पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर दी। माैके पर बागपत की बालैनी और मेरठ की जानी थानाें की पुलिस पहुंची। इस बीच सिंघावली अहीर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस टीमाें काे नदी किनारे क्षतिग्रस्त गाड़ी दिखाई दी। पुलिसकर्मियों ने मशक्कत कर सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला और एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने हेड कांस्टेबल राहुल और अजहरुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। घायल कांस्टेबल कौशल शर्मा, गुड्डू और तैयब को मेरठ रेफर कर दिए गए। बागपत एसपी सूरज कुमार राय ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है।

सिंघावली अहीर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि कोर्ट के एक नोटिस पर हेड कांस्टेबल राहुल और कौशल शर्मा बसोद गांव निवासी गुड्डू, तैयब और अजहरुद्दीन को साथ लेकर मेरठ दबिश देने के लिए गए थे। रात्रि में करीब 2:00 बजे जब वह वापस लौट रहे थे तभी दुर्घटना का शिकार हो गए। इस दुर्घटना में राहुल और अजहरुद्दीन की मौत हो गई है, जबकि एक कांस्टेबल सहित तीन लाेग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का मेरठ अस्पताल में इलाज चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

Share this story