दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, दो लोगों की मौत, दो घायल
फिरोजाबाद, 03 जनवरी (हि.स.)। थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मक्खनपुर बाजार से तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्राम जेवड़ा जा रहे थे। मोटरसाइकिल सवार जैसे ही जेवड़ा रेलवे पुल पर पहुंचे तभी सामने से आ रही एक बुलेट मोटरसाइकिल से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं और उन पर सवार सभी लोग सड़क पर गिर गए। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी पहुंच गई। इस हादसे में बॉबी (17) पुत्र अदिलेश, निवासी बदनपुर करखा थाना मक्खनपुर तथा बुलेट सवार उमेश, पुत्र फतेह सिंह निवासी गांव डीगरी, थाना सादाबाद, जिला हाथरस की मौत हो गई।
वहीं सत्येंद्र (25) पुत्र दीवान सिंह और कृष्णा (18) पुत्र कैलाश बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों मोटरसाइकिलों को भी अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी मक्खनपुर का कहना है कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है। दो लोग घायल है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

