दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत


फिरोजाबाद, 2 फ़रवरी (हि.स.)। थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है।

थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नगला टीकाराम निवासी आंसू पुत्र मनोज मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। इसी दौरान थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नगला रामबक्स के पास सुजावलपुर रोड पर अचानक सामने से आती हुई दूसरी मोटरसाइकिल से उसकी मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। दूसरी मोटरसाइकिल थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव घाघऊ निवासी रामू उर्फ रमन पुत्र ध्रुवलाल यादव चला रहा था। उसके साथ मोटरसाइकिल पर उसका मौसेरा भाई भी बैठा हुआ था। हादसा इतना भीषण था कि दोनों मोटरसाइकिल चालकाें की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना देख मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इधर हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहीं घायल को भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी नसीरपुर का कहना है हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। जबकि एक युवक घायल है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story