हमीरपुर में ट्रक की टक्कर से दो लोगों की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

हमीरपुर में ट्रक की टक्कर से दो लोगों की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम
WhatsApp Channel Join Now
हमीरपुर में ट्रक की टक्कर से दो लोगों की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम


-लगातार सड़क हादसे में हो रही मौतों से आम लोग चिंतित

हमीरपुर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। जिले में सोमवार को अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जिससे ग्रामीणों ने हमीरपुर-राठ मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

ललपुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गांव निवासी उमाशंकर (60) मोटरसाइकिल से सोमवार को दोपहर जा रहा था तभी कुंडौरा मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। ललपुरा पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और भीड़ को किसी तरह समझाकर जाम खुलवाया। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

चौबीस घंटे के अंदर हुई दुघर्टना में दो लोगों की मौत से ग्रामीण नाराज है। जिले के जरिया थाना क्षेत्र के बरगवां मोड़ पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई। जलालपुर क्षेत्र के हरसुंडी गांव निवासी पुष्पेन्द्र (30) पुत्र रामआसरे अपनी बीमार पत्नी वंदना के लिए सरीला से दवा लेकर मोटरसाइकिल से लौट रहा था तभी जरिया क्षेत्र के बरगवां मोड़ पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक दो मासूम बच्चों का पिता था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story