जालौन हादसे में मृतकों के परिवार को उपलब्ध करायी जाएगी सहायता राशि: डीएम

WhatsApp Channel Join Now
जालौन हादसे में मृतकों के परिवार को उपलब्ध करायी जाएगी सहायता राशि: डीएम


जालौन, 11 अगस्त (हि.स.)। जनपद के काेंच काेतवाली अंतर्गत रविवार की सुबह मकान का लिंटर गिरने से मलबे में दबकर मां-बेटे की मौत हो गई थी। घायल पिता और पुत्री का इलाज झांसी में चल रहा है। इस घटना पर अपना दुख प्रकट करते हुए जिला प्रशासन ने पीड़ितों को दैवीय आपदा सहायता देने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेहलुआ में अखिलेश अपने परिवार के साथ रहता है। आज सुबह अखिलेश का पक्का मकान गिर गया। मलबे में दबकर अखिलेश की पत्नी मोहिनी (35) और बेटा देबू (06) की मृत्यु हो गयी। वहीं, पिता अखिलेश और बेटी अदिति के गंभीर घायल होने पर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

घटना की जानकारी पर ज़िलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुँचे। ज़िलाधिकारी के निर्देशानुसार मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा सहायता की धनराशि चार लाख रुपये प्रति मृतक के हिसाब से आठ लाख और मकान की क्षति के लिए एक लाख बीस हजार रुपये पीड़ित परिवार को सहायता के तौर दी जाएगी। इसके लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / दीपक वरुण / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story