आजमगढ़ में विद्युत करेंट की चपेट में आने से दो की मौत
आज़मगढ़, 16 अगस्त (हि.स.)। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के कोठरा गांव में शुक्रवार को खेत में लगे तार की बाड़ में प्रवाहित विद्युत करेंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर कोतवाली के कोठरा गांव निवासी सत्य प्रकाश पाठक उर्फ हरिहर पंडित पूजा पाठ करते हैं। उनके पुत्र विनोद पाठक (44) की हाफिजपुर में कपड़े की दुकान है। विनोद पाठक अपने घर के सामने खेत में सब्जी बोए थे। सब्जी की सुरक्षा के लिए लोहे के तार का बाड़ बना कर पशुओं को दूर करने के लिए तार में विद्युत करंट प्रवाहित किए थे। शुक्रवार को वह अपने खेत में बजरा काट रहे थे। इसी दौरान वह बाड़ के तार में करंट की चपेट में आकर तड़पने लगे। इसी बीच शहर के हाफिजपुर के आगापुर के निवासी राजमिस्त्री जगदीश चौहान (50) साइकिल से अपने घर पूजा कराने हरिहर पंडित के घर के सामने पहुंचे थे। तभी विनोद पाठक को तड़पते देख वह भी साइकिल छोड़ कर विनोद को बचाने के लिए चले गए। विनोद को पकड़ते ही जगदीश भी करंट की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही अफ़रा तफरी मच गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी प्रकार से विद्युत करंट को बंद कर दोनों को अलग किया गया और अस्पताल ले आया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर शहर कोतवाली प्रभारी समेत पुलिस फोर्स पहुंची। जांच पड़ताल की । वहीं सदर विधायक व समाजवादी पार्टी के नेता दुर्गा प्रसाद यादव भी पहुंचे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव चौहान / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।