हस्तिनापुर में मछलियों का शिकार करते दो लोग पकड़े
मेरठ, 12 जनवरी (हि.स.)। हस्तिनापुर सेंचुरी में जलालपुर जोरा गांव में मछलियों का शिकार करते दो लोगों को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। वन्य जीव अपराध पर वन विभाग ने एक लाख रुपए का प्रतिकर जमा करवाया।
हस्तिनापुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी रविकांत चौधरी को शुक्रवार को जलालपुर जोरा गांव में गंगा नदी के नाले में मछलियों के शिकार की सूचना मिली। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने वन कर्मियों की टीम के साथ मौके पर जाकर गाड़ी में मछली भरकर ले जा रहे दो लोगों को पकड़ लिया। दोनों आरोपितों को गाड़ी व मछली के साथ पकड़ कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1927 की धारा नौ, 27, 29, 39, 50 एवं 51 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया।
डीएफओ मेरठ राजेश कुमार के अनुसार, दोनों आरोपितों से एक लाख रुपए का प्रतिकर जमा कराया गया है। गंगा नदी में मछलियों का शिकार करना अपराध है। आरोपितों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। वन्य जीवों के संरक्षण के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।