नगर निगम के दो बेलदार निलंबित, 14 आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा समाप्त

WhatsApp Channel Join Now
नगर निगम के दो बेलदार निलंबित, 14 आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा समाप्त


– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे के दौरान सांड़ के सड़क पर आने पर नगर निगम का कड़ा एक्शन

वाराणसी, 18 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे के दौरान उनके काफिले के सामने अचानक एक सांड़ आ गया, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस मामले में नगर आयुक्त ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण विभाग के दो बेलदारों को निलंबित कर दिया गया, जबकि आउटसोर्स पर तैनात 14 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई।

यह घटना 12 मार्च को हुई, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए थे। वे सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए अपने काफिले में जा रहे थे। जब उनका काफिला कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल के पास पहुंचा, तो अचानक एक सांड़ सड़क पर आ गया, जिससे मुख्यमंत्री के काफिले की सुरक्षा में तैनात अफसरों के होश उड़ गए। घटना के बाद, जिला प्रशासन ने नगर निगम प्रशासन को निशाने पर लिया तो नगर आयुक्त ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पशु चिकित्सा विभाग के बेलदार अमृतलाल और संजय प्रजापति को निलंबित कर दिया। इसके अलावा, विभाग के प्रभारी डॉ. संतोष पाल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया। साथ ही, आउटसोर्स पर तैनात कर्मचारियों रजत, राकेश, रामबाबू, आशीष, अंकित, लालधारी, श्याम सुंदर, दीपक शर्मा, निशांत मौर्या, शुभम, राजेश कुमार, गंगाराम, अरविंद यादव, और राघवेंद्र चौरसिया की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। नगर आयुक्त ने आउटसोर्स कर्मचारी भर्ती करने वाली कंपनी ‘वॉरियर्स सिक्योरिटी ऐंड सर्विसेज’ को कड़ी चेतावनी दी है। उन्हें कहा गया कि यदि भविष्य में उनके कर्मचारियों की कार्यशैली में सुधार नहीं होता है, तो कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। साथ ही, इन 14 कर्मचारियों को नगर निगम के किसी भी अन्य विभाग में भर्ती करने से रोकने का आदेश दिया गया है। नगर आयुक्त ने इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए आदेश दिए कि अब से विभाग में अनुशासन और दक्षता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story

News Hub