सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में दो पद्मभूषण प्रकाशन समिति के सदस्य नामित
वाराणसी,27 दिसम्बर (हि.स.)। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय की प्रकाशन समिति में दो पद्मभूषण प्रो.वशिष्ठ त्रिपाठी,पद्मभूषण प्रो. देवी प्रसाद द्विवेदी को भी नामित किया गया है। बुधवार को यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यपरिषद की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन में प्रकाशन समिति का पुनर्गठन किया गया है। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा की अध्यक्षता में प्रकाशन-समिति का पुनर्गठन कर दो पद्मभूषण सदस्य बनाये गए हैं। समिति में कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा अध्यक्ष, संकायाध्यक्ष, श्रमण विद्या संकाय सदस्य, संकायाध्यक्ष, आधुनिक ज्ञान-विज्ञान संकाय, प्रो. हरिशंकर पाण्डेय, आचार्य प्राकृत एवं जैनागम विभाग, प्रो. विद्या कुमारी चन्द्रा, आचार्य (हिन्दी) आधुनिक भाषा एवं भाषा विज्ञान विभाग, पद्मभूषण प्रो.वशिष्ठ त्रिपाठी, पूर्व आचार्य, न्याय-वैशेषिक विभाग, सं.सं.वि.वि., वाराणसी,पद्मभूषण प्रो. देवी प्रसाद द्विवेदी, पूर्व आचार्य, आधुनिक भाषा एवं भाषा विज्ञान विभाग, सं. सं.वि.वि., प्रो. रमेश प्रसाद, आचार्य, सं.सं.वि.वि. (कार्यपरिषद सदस्य), निदेशक, अनुसंधान संस्थान सदस्य बनाए गए है। निदेशक, प्रकाशन संस्थान संयोजक-सदस्य,. वित्त अधिकारी,कुलसचिव भी सदस्य बनाए गए हैं।
निदेशक प्रकाशन संस्थान डॉ. पद्माकर मिश्र ने बताया कि संस्थान अन्य प्रकाशनों के साथ ही दुर्लभ पांडुलिपियों का भी प्रकाशन करायेगा। इससे देश के अन्य क्षेत्रों तक पांडुलिपियों में छिपी हुई ज्ञान राशि ज़न उपयोगी बन सकेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।