जनमानस के लिए खुले पनकी स्थित नवनिर्मित दो पुल, जाम से मिलेगी निजात

जनमानस के लिए खुले पनकी स्थित नवनिर्मित दो पुल, जाम से मिलेगी निजात
WhatsApp Channel Join Now
जनमानस के लिए खुले पनकी स्थित नवनिर्मित दो पुल, जाम से मिलेगी निजात


कानपुर, 25 जून (हि.स.)। कल्याणपुर—पनकी धाम के समीप दो सेतु परियोजना का निर्माण समय से पूर्व किया गया। जिसे मंगलवार को ट्रायल के रूप में आमजन मानस के लिए खोल दिया गया। हालांकि दोनों सेतु की फिनिशिंग का कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है। यह जानकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि 28.71 करोड़ रुपए की लागत से जनपद कानपुर में कल्याणपुर-पनकी मंदिर पर पनकी पावर हाउस रेलवे क्रॉसिंग पर रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य को समय से पूर्व किया गया। हालांकि इसे पूर्ण करने के लिए अगस्त 2024 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसे अब शुरू कर दिया गया और आमजन मानस को आए दिन के जाम से अब निजात मिल जाएगी। ट्रायल के रूप में उपयोग किया जा रहा है एवं उपरिगामी सेतु पर फिनिशिंग आदि का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसी तरह पनकी मंदिर से पनकी रोड ऊपरगामी सेतु का निर्माण युद्ध स्तर पर किया गया।

इस परियोजना की लागत 36.87 करोड़ है। पनकी धाम मंदिर रेल उपरिगामी सेतु जून 2024 में लक्ष्य है, फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। आम जनमानस के सुगम यातायात के लिए खोल दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story