बीएचयू के रसायन शास्त्र में आरम्भ होगी दो नई छात्रवृत्तियां

बीएचयू के रसायन शास्त्र में आरम्भ होगी दो नई छात्रवृत्तियां
WhatsApp Channel Join Now
बीएचयू के रसायन शास्त्र में आरम्भ होगी दो नई छात्रवृत्तियां


— वर्ष 1951 के पुरा छात्र और उनकी पत्नी ने दिया 10 लाख रूपये का दान

वाराणसी,28 फरवरी (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) रसायन शास्त्र के विद्यार्थियों के लिए दो नई छात्रवृत्तियां शुरू करने जा रहा है। दोनों नई छात्रवृत्तियों के लिए विश्वविद्यालय को प्रतिदान योजना के अन्तर्गत 10 लाख रूपये की राशि दान स्वरूप प्राप्त हुई है।

गौरतलब हो कि 22 दिसम्बर, 2023 को रसायन शास्त्र एवं विधि में दो-दो विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां प्रदान करने पर सहमति जताने के साथ 20 लाख रूपये दान स्वरूप दिया गया था। दानदाता ने अब तक कुल छह छात्रवृत्तियां देने के लिए 30 लाख रूपये दान स्वरूप दिए हैं। बीएचयू से वर्ष 1951 में इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री में एमटेक की डिग्री हासिल करने वाले मदन मोहन कायस्थ तथा उनकी पत्नी संतोष कायस्थ ने अपने माता-पिता की स्मृति में इन छात्रवृत्तियों को आरंभ करने के लिए विश्वविद्यालय को आर्थिक सहयोग दिया है। बुधवार को मदन मोहन कायस्थ तथा उनकी पत्नी संतोष कायस्थ से कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने बातचीत की। और उनके सहयोग के लिए आभार जताया। प्रो. जैन ने कहा कि बीएचयू के प्रति विश्वविद्यालय के पुरा छात्रों का लगाव व प्रतिबद्धता अतुलनीय है। विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. संजय कुमार ने इसे अनुकरणीय पहल बताया। विज्ञान संकाय के प्रमुख प्रो. एसएम सिंह ने कहा कि इन छात्रवृत्तियों से विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगितात्मकता तथा उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने का भाव प्रोत्साहित होगा। रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. माया शंकर सिंह ने कहा कि उनका विभाग विश्वविद्यालय में सबसे बड़े विभागों में से है। विभाग की यात्रा के बारे चर्चा करते हुए प्रो. सिंह ने विज्ञान को प्रोत्साहित करने हेतु दानकर्ताओं के योगदान की सराहना की। दानदाता मदन मोहन कायस्थ ने छात्रवृत्तियां आरंभ करने का अवसर प्रदान करने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का आभार जताया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/डॉ. कुलदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story