बालाजीघाट पर गंगा में दो नेपाली नागरिक डूबे,एक का शव बरामद
वाराणसी,17 अक्टूबर (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र के बालाजीघाट पर गुरुवार दोपहर गंगा में स्नान के दौरान दो नेपाली नागरिक गहरे पानी में डूब गए। घाट पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची जल पुलिस, एनडीआरएफ के जवानों के साथ स्थानीय गोताखोरों ने एक डूबे नेपाली नागरिक के शव को गहरे पानी से खोज निकाला। वहीं, दूसरे नागरिक की तलाश में गोताखोर जुटे रहे। मृत नागरिक की पहचान अभिमन्यु के रूप में हुई। वहीं, दूसरे का नाम टीका बताया गया। घाट पर मौजूद लोगों के अनुसार दोनों नेपाली नागरिक बालाजी घाट पर गंगा में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान दोनों को गहराई का अंदाजा नही मिला और वे धारा के तेज बहाव में बह गए। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों तब तक गहरे पानी के भंवर में समा गए। सूचना पाकर दोनों के परिजन भी घाट पर पहुंच गए।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।