कानपुर में दो और युवक गंगा में डूबे, मौत
कानपुर, 24 मई (हि.स.)। भीषण गर्मी में गंगा स्नान करना युवकों को भारी पड़ रहा है। शुक्रवार को सुबह अरौल थाना क्षेत्र के आकिंन घाट पर तीन बच्चों की गंगा में डूबने से मौत हो गई तो वहीं दोपहर बाद शिवराजपुर थाना क्षेत्र के खेरेश्वर घाट में गंगा स्नान कर रहे तीन दोस्त डूब गये। हालांकि एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन दो की मौत हो गई।
शिवराजपुर के वार्ड-पांच निवासी आनंद अवस्थी का श्लोक अवस्थी(16), राघवेन्द्र बाजपेयी का बेटा दीप बाजपेयी(17) और आनंद अवस्थी का बेटा सक्षम अवस्थी आपस में दोस्त थे। अधिक गर्मी के चलते शुक्रवार दोपहर तीनों खेरेश्वर घाट पहुंचे, जहां तीनों गंगा स्नान करने लगे। इस दौरान अधिक गहराई में जाने के चलते तीनों डूबने लगे। हो-हल्ला सुन स्थानीय लोगों ने गंगा में छलांग लगाते हुए सक्षम को बाहर निकाल लिया, लेकिन श्लोक और दीप बाजपेयी अधिक गहराई में जाने से नहीं मिल सके।
इधर घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस टीम गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश में जुट गई। कुछ देर बाद दोनों के शवों को गोताखोरों ने बरामद कर लिया। हादसे की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। एसीपी अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि तीन युवक डूबे थे, जिसमें दो की मौत हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।