ट्रेलर और बोलेरो की टक्कर में दो की मौत, छह घायल

ट्रेलर और बोलेरो की टक्कर में दो की मौत, छह घायल
WhatsApp Channel Join Now
ट्रेलर और बोलेरो की टक्कर में दो की मौत, छह घायल


मीरजापुर, 21 फरवरी (हि.स.)। विंध्याचल क्षेत्र अंतर्गत बिहरसड़ा बाजार के समीप मेहुली गांव के पास बुधवार की सुबह मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर ट्रेलर और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गयी है। महिला-पुरुष सहित छह लोग घालय हो गए हैं।

हादसे की जानकारी होते ही उच्चाधिकारी समेत विंध्याचल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल दयाशंकर ओझा ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय स्थित ट्रामा सेंटर भिजवाया गया, जहां घायलों की स्थिति सामान्य है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की अफवाह भी उठ रही है। पुलिस मृतकों की पहचान करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story