फिरोजाबाद: दो बाईकों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, दो घायल

फिरोजाबाद: दो बाईकों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, दो घायल
WhatsApp Channel Join Now
फिरोजाबाद: दो बाईकों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, दो घायल


फिरोजाबाद, 03 मई (हि.स.)। थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार शाम दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को भर्ती कराने के साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।

थाना जसराना क्षेत्र के मुस्तफाबाद के एका मार्ग पर शुक्रवार को दो मोटरसाईकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान डोरीलाल पुत्र रनवीर सिंह निवासी मोहनीपुर व पुष्पेंद्र पुत्र रोहन सिंह निवासी चिमरारी के रूप में की है। सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन भी अस्पताल आ गए।

इस सम्बंध में सीओ जसराना श्याम जीत सिंह ने बताया कि 112 पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि दो वाइको भी भिडंत में दो लोगो की मौत हुई है। जबकि दो लोग घायल हुए है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story