बाइक को बचाने में कार बस से भिड़ी, दो की मौत

बाइक को बचाने में कार बस से भिड़ी, दो की मौत
WhatsApp Channel Join Now
बाइक को बचाने में कार बस से भिड़ी, दो की मौत


प्रयागराज, 27 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद के हंडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत उपरदहा गांव के सामने तेज रफ्तार कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में महिला को रौंदते हुए सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गई। हादसे में महिला समेत कार में आगे बैठे युवक की मौत हो गई। कार चालक समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से हालत नाजुक देख दोनों को स्वरूपरानी अस्पताल रेफर कर दिया गया। शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पर्यटकों की एक बस वाराणसी से प्रयागराज जा रही थी। बुधवार को बस उपरदहा में एक पेट्रोल पम्प के पास हाईवे के किनारे खड़ी करके सभी पर्यटक बस से नीचे उतरे। एक महिला पर्यटक विभा देवी (72) पत्नी सुभाषचंद्र अग्रवाल निवासी देहरादून उत्तराखंड सड़क पार करने लगी। इसी समय वाराणसी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार सामने आए बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई। कार विभा देवी को रौंदते हुए सड़क के किनारे खड़े बस से टकरा गई।

इस घटना में कार में आगे बैठे राहुल निवासी पुणे महाराष्ट्र की मौत हो गई। चालक समेत राहुल की पत्नी प्रीति गम्भीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल हंडिया अस्पताल भेजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को स्वरूपरानी रेफर कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story