यूपी बोर्ड : आगरा में पेपर ग्रुप डालने पर दो को जेल, परीक्षा केन्द्र की मान्यता समाप्त
प्रयागराज, 01 मार्च (हि.स.)। यूपी बोर्ड परीक्षा में 29 फरवरी को आगरा के श्री अतर सिंह इण्टर कॉलेज रोझौली में कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर विनय चौधरी द्वारा ग्रुप में जो पेपर डाला गया, उससे परीक्षा की शुचिता प्रभावित नहीं हुई। दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और स्टेटिक मजिस्ट्रेट से पूछताछ की जा रही है।
यह जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने देते हुए बताया कि विनय चौधरी, विद्यालय के केन्द्र व्यवस्थापक राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक गंभीर सिंह, स्टेटिक मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह एवं अज्ञात के विरूद्ध गुरूवार को ही प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी थी। विनय चौधरी द्वारा अपराह्न 3.11 पर ‘ऑल प्रिन्सीपल्स आगरा’ नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में इण्टर जीव विज्ञान एवं गणित का पेपर डाला गया। उस समय परीक्षा शुरू हुए 1 घंटा 11 मिनट हो चुके थे। सभी केन्द्रों पर शान्तिपूर्वक परीक्षा चल रही थी। इस घटना पर जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा ने प्राथमिकी दर्ज करायी। मुख्य आरोपी विनय चौधरी एवं अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्यवाही कर रही है।
बोर्ड सचिव ने बताया कि आज बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें उक्त विद्यालय की मान्यता समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी विद्यालय द्वारा प्रश्नपत्रों की गोपनीयता भंग किये जाने का प्रयास किया जायेगा तो उस विद्यालय की मान्यता भी तत्काल समाप्त कर दी जायेगी। सचिव ने यह भी कहा कि परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति द्वारा मोबाइल या अन्य संचार उपकरण का प्रयोग किया जाता है तो स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।