पुलिस कमिश्नरेट में तैनात दो आईपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी मिली
लखनऊ, 03 फरवरी (हि.स.)। राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नरेट में तैनात दो आईपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी मिली हैं। हाल में ही ये दोनों अधिकारी कानपुर जनपद से तबादला होकर यहां आये हैं।
पुलिस कमिश्नरेट में शनिवार को आईपीएस शिवाजी को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के साथ ही पुलिस उपायुक्त भवन का चार्ज मिला है। इसके अलावा आईपीएस सलमान ताज पाटिल को पुलिस उपायुक्त अपराध और पुलिस उपायुक्त यातायात और लाइन का भी प्रभार सौंपा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।