पुलिस मुठभेड़ में दो अंतरजनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार पैर में लगी गोली

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस मुठभेड़ में दो अंतरजनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार पैर में लगी गोली


पुलिस मुठभेड़ में दो अंतरजनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार पैर में लगी गोली


पुलिस मुठभेड़ में दो अंतरजनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार पैर में लगी गोली


जौनपुर, 15 अगस्त (हि. स.)। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा द्वारा अपराधियों की घर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार भोर में तीन थानों खुटहन, शाहगंज व सरपतहा थाने की पुलिस के साथ हुई संयुक्त मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। यह अंतरजनपदीय पशु तस्कर बताये जा रहे हैं। पुलिस ने मौके से इन्हें गिरफ्तार करते हुए इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इनके पास से तमंचा कारतूस और एक बाइक व 1175 रुपए भी बरामद किया है।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि द्वारा सरपतहां थाना अंतर्गत पट्टी नरेंद्रपुर खुटहन मार्ग पर देर रात्रि दो कांस्टेबल चेकिंग कर रहे थे कि इस दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल पर दो युवक नजर आए। जिनको कांस्टेबल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो इन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। फायरिंग की सूचना कांस्टेबल धर्मेंद्र गिरी ने तत्काल सरपतहा थाने को दी।

प्राप्त सूचना अनुसार थाना सरपतहां, थाना खुटहन व थाना शाहगंज ने अपने-अपने टीम के साथ चारों तरफ चेकिंग करने लगे। इस दौरान पुलिस पार्टी ने इन्हें सुइथा पुलिया नहर के पास घेर लिया। पुलिस को देखकर पुनः इनके द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। पुलिस द्वारा चलाई गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में यह नहर के पास गिर गए, इनके पैराें में गोली लगी। नाम पता पूछने पर इन्होंने अपना नाम तसलीम निवासी सुइथा खुर्द थाना खुटहन बताया। जबकि दूसरे ने अपना नाम मेराज निवासी लपरी थाना खेतासराय बताया। इनके पास से पुलिस ने कारतूस, तमंचा और बाइक बरामद किया है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधि कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / डॉ. जितेन्‍द्र पाण्डेय / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story