दो प्रभारी निरीक्षक एवं 13 उपनिरीक्षक स्थानांतरित, एक उपनिरीक्षक लाइन हाजिर
हरदोई, 04 जनवरी(हि.स.)। पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने महकमें को और चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए एसएचओ साण्डी और लोनार के अलावा शाहाबाद कोतवाली की सरदार गंज पुलिस चौकी प्रभारी में बदलाव किया है। एसपी श्री गोस्वामी ने एसएचओ साण्डी सुनील दत्त कौल को अपराध शाखा भेजा है, जबकि एसएसआई सुरसा छोटे लाल को साण्डी की कमान सौंपी है।
इसी तरह से एसएचओ लोनार धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता को बेहटा गोकुल थाने रवाना करते हुए पुलिस लाइन में तैनात एसआई आलोक मणि त्रिपाठी को लोनार की ज़िम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा शाहाबाद कोतवाली की सरदार गंज पुलिस चौकी प्रभारी संतोष कैथल को मल्लावां भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात एसआई धनश्याम बिन्द को सरदार गंज पुलिस चौकी की ज़िम्मेदारी दी गई है। शाहाबाद कोतवाली में तैनात एसएसआई रामकिशोर मिश्रा को सवायजपुर, पिहानी कोतवाली में तैनात एसआई मेराज अहमद को साण्डी, पुलिस लाइन में तैनात एसआई अभय कुमार राय को सण्डीला कोतवाली भेजा गया है।
वीआईपी सेल के प्रभारी एसआई सुनील कुमार श्रीवास्तव को महिला सहायता प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात एसआई सुरेन्द्र कुमार यादव को वीआईपी सेल का प्रभारी बनाया गया है। साथ ही पुलिस लाइन में तैनात एसआई दुर्गेश यादव,लाखन सिंह और एसआई अजय सिंह को शाहाबाद कोतवाली भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी ने सीओ बघौली विकास जायसवाल के गैर जनपद तबादला होने के बाद सीओ सिटी अंकित मिश्रा को बघौली सर्किल की ज़िम्मेदारी सौंपी है। एसपी ने पाली थाने में तैनात एसआई संदीप तिवारी को फिलहाल लाइन हाज़िर कर दिया है। अगले आदेशों तक उनकी वहीं तैनाती रहेगी।
हिंदुस्थान समाचार/ अंबरीष
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।