बाराबंकी में ट्रेन से कटकर दो मासूम बहनों की मौत
बाराबंकी, 04 अक्टूबर (हि.स.)। सतरिख थाना क्षेत्र के संदौली गांव में शुक्रवार दोपहर के वक्त रेलवे पटरी पर खेल रही दाे मासूम बहनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दिया है।
सतरिख थानाक्षेत्र के संदौली गांव में शुक्रवार को मोहन प्रजापति अपनी दोनों पुत्रियों जानवी (05) व कीर्ति (03) को लेकर गांव में ही दीपक प्रजापति के यहां आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। उनकी पत्नी रीना अपने ही घर में मौजूद थी। मोहन जब दीपक के घर पहुंचे तो मेहमानों आदि के सत्कार में काम में व्यस्त हो गए। उधर उनकी दोनों पुत्रियां जानवी और कीर्ति खेलते-खेलते पास में ही मौजूद रेलवे ट्रैक पर पहुंच गईं। इसी दौरान वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में दोनों बहनों की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक को पार करते समय कुछ ग्रामीणों ने दोनों बच्चियों के शवों को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, घटना की जानकारी पर परिवार और ग्रामीण इकट्ठा हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आकर दो बहनों की मौत हुई है। वह मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रिश्तेदार के यहां आयी थी। इस घटना के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।