सड़क हादसों में मैनपुरी के युवक सहित दो की मौत
फिरोजाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। जनपद में रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत मैनपुरी के युवक सहित दो लोगों की सड़क हादसों में मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम अस्पताल में कराया है।
जनपद मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर निवासी सत्येंद्र (36) पुत्र वृंदावन खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह थाना सिरसागंज के गांव बहादुरपुर पैदल जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसमें टक्कर मार दी। जिसमें मौत हो गई।
वहीं, दूसरी घटना में थाना नगला खंगर के क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी लव कुश (25) पुत्र संतोष नगला खंगर स्थित गोपी पेट्रोल पंप पर कार्य करता था। वह बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। गांव इशहाकपुर के समीप तेज गति से आ रहे किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में वहां काफी लोग एकत्रित हो गये। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से घटना के बारे में जानकारी की। हादसे का पता चलते ही उसके परिवार के लोग भी वहां पहुंच गये। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।