सड़क हादसे में किन्नर सहित दो की मौत
- एक किन्नर गंभीर रुप से घायल, पुलिस ने भेजा अस्पताल
कानपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। बिधून थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क हादसे में किन्नर सहित दो की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक किन्नर गंभीर रुप से घायल हो गया जिसको उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल भेजा है।
कार चालक 28 वर्षीय आकाश दो किन्नरों को लेकर घाटमपुर से कानपुर आ रहा था। अभी वह बिधनू थाना क्षेत्र के हरबसपुर गांव पहुंचा ही था कि एक डंपर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे के बाद करीब चार किमी तक जाम लग गया। हादसे में कार चालक आकाश, 40 वर्षीय किन्नर सिमरन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरा किन्नर मनीषा गंभीर रुप से घायल हो गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल किन्नर को इलाज के लिए सीएचएसी भेजा और किसी तरह से जाम को हटवाया। इसके साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डीसीपी साउथ रवीन्द्र कुमार ने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस ने क्रेन मंगाकर सड़क से अलग किया और लगे भीषण जाम को हटवाया। फिलहाल अभी किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।