हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से किसान सहित दो लाेगाें की मौत

WhatsApp Channel Join Now
हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से किसान सहित दो लाेगाें की मौत


हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से किसान सहित दो लाेगाें की मौत


देवरिया, 21 जुलाई (हि.स.)। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में रविवार को हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से अन्नदाता (किसान) सहित दो लाेगाें की मौत हाे गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शवाें को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दिया।

बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरइठा के रहने वाले धनश्याम मिश्रा (24) पुत्र बच्चा अन्नदाता खेत में काम करते समय ग्यारह हजार हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से अचेत हो कर खेत में गिर गए। परिवार के लोगों ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचीपुलिस ने विधिक कार्रवाई की।

दूसरी तरफ रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के छीतही बाजार के रहने वाले सुधीर कुमार (24) पुत्र राम समूझ हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story