पांडू नदी में नहाते समय अधेड़ समेत दो डूबे,एक शव बरामद
कानपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के वाचीपुर गांव में मंगलवार को पांडु नदी में स्नान करते अधेड़ समेत दो लोग डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों के सहयोग से अधेड़ का शव बरामद कर लिया है़ जबकि युवक की तलाश जारी है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि वाचीपुर गांव निवासी अंकित (18) मंगलवार दोपहर घर से अपने रिश्तेदार भजनलाल (45) के साथ पांडु नदी में नहाने गये थे। स्नान करते समय अचानक दोनों डूब गए। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को लगाकर तलाश शुरू कर दी। गोताखोरों ने भजनलाल का शव खोज निकाला, जबकि अंकित के शव की तलाश जारी है। पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि भजनलाल एक शादी में सम्मिलित होने आए थे और रिश्ते में अंकित के मौसा लगते थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर /दीपक
/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।