यूपी में दो आईएएस अधिकारियों का तबादला

यूपी में दो आईएएस अधिकारियों का तबादला
WhatsApp Channel Join Now
यूपी में दो आईएएस अधिकारियों का तबादला


लखनऊ, 12 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में दो आईएएस अधिकारी बदले गये हैं। वर्ष 2018 बैच के आईएएस अधिकारी विजय कुमार को विशेष सचिव खनन एवं अतिरिक्त प्रभार नियुक्ति को विशेष सचिव नियुक्ति बनाया गया है।

धनंजय शुक्ला को अपर आयुक्त राज्यकर के पद पर तैनाती दी गई है। इससे पहले वह विशेष सचिव नियुक्ति के पद पर कार्यरत थे। इनके पास यूपी डेस्को के जीएम की भी जिम्मेदारी थी।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की समाप्त के बाद अब उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का तबादला शासन की ओर से शुरू कर दिया गया है। जल्द ही बड़े स्तर से प्रशासनिक अधिकारियों में फेरबदल किये जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story