उप्र में दो आईएएस अधिकारियों का तबादला
लखनऊ, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में लगातार प्रशासनिक और पुलिस विभाग में अधिकारियों का तबादला हो रहा है। इसी कड़ी में दो आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं।
तबादलों में 2018 बैच के आईएएस अधिकारी विनोद कुमार को अलीगढ़ का नगर आयुक्त बनाया गया है। इससे पहले विशेष सचिव पीडब्ल्यू की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं, अलीगढ़ के नगर आयुक्त अमित आसेरी को विशेष सचिव पीडब्ल्यू की कमान सौंपी गयी है। वह 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले पांच पीपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।