अमौसी एयरपोर्ट पर विदेशी मूल की दो सोने की छड़ें मिली
लखनऊ, 26 मार्च (हि.स.)। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर मंगलवार को कस्टम विभाग ने दो सोने की छड़े बरामद की है। इसकी कीमत 66.93 लाख रुपये आंकी गई है।
सीसीएसआई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बैंकॉक से आई फ्लाइट संख्या (एफडी-146) के उड़ान के दौरान कूड़े से 999 ग्राम वजन वाली विदेशी मूल की दो सोने की छड़ें जब्त की है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।