आजमगढ़ में पोखरे में स्नान कर रही दो बच्चियों की डूबने से मौत
आजमगढ़, 21 मई(हि.स.)। जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में मंगलवार की दोपहर ईंट-भठ्ठे के पास स्थित पोखरे में स्नान करने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जहानागंज थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित ईंट-भट्टे पर काम कर रहे बनवासी रोज की भांति मंगलवार को ईंट-भठ्ठे पर काम करने चले गए थे। ईंट-भठ्ठे से कुछ ही दूरी पर स्थित पोखरे में स्नान करने के लिए बनवासी परिवार की दो बच्चियां कुछ अन्य बच्चों के साथ गई थी। पोखरे में स्नान करने के दौरान अचानक अनीता बनवासी(12) वर्ष पुत्री दिनेश बनवासी निवासी कोटिला थाना रानी की सराय और कुसुम बनवासी(13) वर्ष पुत्री तेजू वनवासी निवासी परशुरामपुर थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ पोखरे में डूबने लगी। दोनों बच्चियों को डूबते देखकर अन्य बच्चों ने शोर मचाया। जब तक लोग पहुंच कर देखते तबतक दोनों बच्चियां डूब चुकी थी और उनकी मौत हो गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।