नेशनल हाइवे पर हादसे में दो दोस्तों की मौत, तीसरा घायल

WhatsApp Channel Join Now
नेशनल हाइवे पर हादसे में दो दोस्तों की मौत, तीसरा घायल


हमीरपुर 26 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर और महोबा की सीमा में कानपुर-सागर नेशनल हाइवे में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे में एक अन्य भी घायल हुआ है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव आते ही कस्बे में मातम छा गया।

उल्लेखनीय है कि हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे के हैदरगंज मोहाल निवासी राजेन्द्र (27) अपने मित्र प्रदीप व गौरव के साथ बाइक से महोबा गया था। बीती देर रात तीनों बाइक से वापस लौट रहे थे तभी खन्ना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में राजेन्द्र व प्रदीप की मौत हो गई, वहीं गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया है।

थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि हादसे के बाद चालक फरार है, जिसकी तलाश कराई जा रही है। मृतकों में राजेन्द्र मध्यप्रदेश के सतना में रेलवे में टीटीई था। ये अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से माता पिता बदहवाश है। आज शाम मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story